रोडरेज में कैब चालक के साथ मारपीट, मौके पर विदेशी पिस्टल छोड़कर भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्धनगर, 15 नवंबर (Crimes Of India) । थाना जारचा में एक कैब चालक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि रोडरेज में कुछ लोगों ने उसके साथ गाली गलौज की तथा उसका मोबाइल फेंक दिया। अगले दिन सुबह जब वह अपना मोबाइल ढूंढ़ने के लिए मौके पर पहुंचा तो उसने पाया कि उसके मोबाइल के साथ-साथ एक पिस्टल भी मौके पर पड़ी थी। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने विदेशी पिस्टल और मैगजीन मौके पर छोड़ दिया था।

थाना जारचा के प्रभारी ने बताया कि विनीत तोमर पुत्र पवन तोमर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह रसूलपुर डासना का रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार वह 14 नवंबर की रात को अपनी कार लेकर रसूलपुर गांव पहुंचा। उसने अपनी कार खड़ी कर दी तथा मूंगफली खरीदने लगा। इसी बीच पीछे से कुछ लोग कार में सवार होकर आए। उन्होंने उससे कहा कि अपनी कार हटा लो। उसने कहा कि आप अपनी कार साइड से निकाल लो। इस बात से वे लोग नाराज हो गए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उसे घेर लिया तथा उसके साथ गाली गलौज कर मारपीट की। पीड़ित के अनुसार आरोपितों ने उसकी कमर में कोई पिस्टल नुमा चीज लगाई, जिससे वह डर गया तथा शोर मचाया। मारपीट के दौरान पीड़ित का मोबाइल फोन मौके पर गिर गया। वह अपनी जान बचाकर भागा।

पीड़ित के अनुसार शनिवार की सुबह जब वह अपना मोबाइल फोन ढूंढ़ने गया तो उसने अपना मोबाइल फोन झाड़ियों में देखा। झाड़ियों के पास एक पिस्टल भी गिरी हुई थी। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने Police को सूचना दी। मौके पर पहुंची Police ने पिस्तौल और मैगजीन वहां से अपने कब्जे में ले लिया है। पीड़ित के अनुसार आरोपित एक ब्रेजा कार में सवार होकर आए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि Police मामले की जांच कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / सुरेश चौधरी

Related posts:

Leave a Comment

Read Next