सहारनपुर मे एक लाख का ईनामिया बदमाश इमरान मुठभेड मे ढेर

बुलेटप्रूफ जैकेट पर गोली के निशान
घटनास्थल पर Police  अधिकारी

सहारनपुर, 6 अक्टूबर (Crimes Of India News) ।सहारनपुर में रविवार देर रात 10 बजे के करीब Police के हाथ एक बडी कामयाबी लगी जब थाना गागलहेडी क्षेत्र में Police को सूचना मिली कि एक बदमाश बाइक छीनकर भाग रहा है। सूचना मिलते ही Police ने बदमाश को पकडने के लिए उसका पीछा किया। Police को पीछे आता देख बदमाश ने Police पर Firing कर दी और जवाबी कार्यवाही में बदमाश Police की गोली से मारा गया। बदमाश द्वारा की गई Firing मे इंस्पेक्टर व दरोगा भी घायल हो गए।

बदमाश की पहचान शामली निवासी इमरान के रूप में हुई जो एक लाख का ईनामी बदमाश था। वह वेस्ट यूपी के कईं जिलों सहारनपुर, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में लूट और डकैती जैसी घटनाओं में शामिल था।

बदमाश इमरान के खिलाफ सहारनपुर, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर में लूट और डकैती के 13 से अधिक मामले दर्ज हैं।

एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि एनकाउंटर में गागलहेड़ी के इंस्पेक्टर परवेश शर्मा के बाएं हाथ में गोली लगी है। थानाध्यक्ष सरसावा विनोद कुमार को बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लगी, जिससे उनकी जान बाल-बाल बची। इंस्पेक्टर और दरोगा का इलाज कराया जा रहा है। दोनों की हालत खतरे से बाहर है। Police को इमरान के पास से 32 बोर की 2 पिस्टल, 18 खोखे और 10 कारतूस मिले। गागागलहेड़ी थानाक्षेत्र से लूटी गई बाइक भी बरामद की गई।

(Crimes Of India) / MOHAN TYAGI

Leave a Comment

Read Next