
जालोर, 10 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सांचौर उपखंड के कालूपुरा गांव में गुरुवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई। मानसिक रूप से अस्थिर पति ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर Murder कर दी और फिर घर के पास बने पानी के टांके में कूदकर आत्मMurder कर ली।
थानाधिकारी देवेंद्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि मृतक वागाराम पुत्र सुखराम बिश्नोई और उसकी पत्नी बाबू देवी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद बढ़ने पर वागाराम ने हथौड़े से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर पत्नी की Murder कर दी। इसके बाद वह घर के पास बने टांके में कूद गया।
घटना के समय घर पर पति-पत्नी के अलावा कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। जब परिजन घर लौटे, तो उन्होंने बाबू देवी को खून से लथपथ हालत में देखा और पास ही टांके में वागाराम का शव तैरता मिला। सूचना मिलते ही एएसपी आवड़दान चारण, डीएसपी जयराम मुंडेल और थाना अधिकारी Police जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को सांचौर के राजकीय Hospital की मोर्चरी में रखवाया। Post Mortem शुक्रवार को किया गया।
परिजनों ने बताया कि वागाराम का मानसिक संतुलन कुछ समय से ठीक नहीं था। कुछ दिन पहले भी उसने टांके में कूदकर आत्मMurder करने की कोशिश की थी, लेकिन तब उसे बचा लिया गया था।
गांव में इस घटना से मातम छा गया है। परिवार में 28 अक्टूबर को बेटे की शादी थी, जिसकी तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन, इस दर्दनाक हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। गांव में हर ओर सन्नाटा पसरा है और लोग इस घटना से स्तब्ध हैं।
Police ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Crimes Of India) / रोहित

