शिमला में चोरों ने उड़ाए 15 लाख के पाइप, मामला दर्ज

Fir

शिमला, 5 अक्टूबर (Crimes Of India News) । राजधानी शिमला के संजौली थाना क्षेत्र में करीब 15 लाख 20 हजार रुपये के लोहे के पाइप चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में थाना संजौली में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Police से मिली जानकारी के अनुसार मनोहर लाल पुत्र बालकराम वर्मा निवासी वर्मा निवास, लोअर कब्रिस्तान संजौली ने थाना संजौली में दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उन्होंने 19 सितंबर को 6 इंच के 190 डीआई पाइप मंगवाए थे। ये पाइप उन्होंने शनान Police गुमटी के पास उतारकर रखे थे। शिकायतकर्ता के अनुसार 4 अक्तूबर को जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि सभी पाइप वहां से गायब थे।

मनोहर लाल ने अनुमान लगाया कि उनके करीब 190 पाइप चोरी हो गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। शिकायत के आधार पर Police ने थाना संजौली में Trial नंबर Indian Judicial Code की धारा 303(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

Police ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग मिल सके। Police के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि चोरी में शामिल आरोपियों को जल्द ही Arrested किया जाएगा।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/ten-days-after-the-death-of-jind-lab-operator-forensic-team-collected-evidence-from-the-spot/"class="relpost-block-single" >

जींद : लैब संचालक की मौत के दस दिन बाद फोरेंसिक टीम ने लिए घटनास्थल से साक्ष्य

जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिले मोबाइल

मूर्ति के नाम पर शराब परिवहन में जुटे तीन Arrested , शराब बरामद

Leave a Comment

Read Next