सोनभद्र : जमीन विवाद में छाेटे बेटे ने कुल्हाड़ी मारकर कर दी पिता की हत्या

इमेज

सोनभद्र, 12 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh में सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में 10 बिस्सा जमीन के विवाद में छोटे बेटे ने बुधवार को कुल्हाड़ी से हमला करके पिता की Murder कर दी। वारदात के बाद आरोपित फरार हो गया। सूचना पर पहुंची Police मामले की जांच में जुट गई ।

क्षेत्राधिकारी राज सोनकर ने बताया की बकवार गांव निवासी लालधारी (70) ने 10-10 बिस्सा अपने दोनों बेटे बैजनाथ और अमरनाथ के नाम कर दी थी। दस बिस्सा उन्होंने अपने पास रख ली थी। लालधारी अपने बड़े बेटे बैजनाथ के साथ रहता था तो छोटे बेटे अमरनाथ को यह आशंका थी कि पिता कही अपनी जमीन भी बड़े भाई के नाम न कर दें। इसको लेकर दोनों में झगड़ा चल रहा था। बुधवार को भी विवाद शुरू हो गया और अमरनाथ ने कुल्हाड़ी से पिता लालधारी को पीटने लगा। गंभीर रूप से घायल होने पर आरोपित वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंची Police ने घायल को इलाज के लिए Hospital लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मृतक के बड़े बेटे बैजनाथ ने बताया कि जमीन के विवाद में छोटा भाई पिता की Murder कर आरोपित फरार हो गया है। तहरीर के आधार पर मुकदम दर्ज कर आरेापित की तलाश की जा रही है।—————

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Leave a Comment

Read Next