सोनभद्र में पुलिस ने ट्रक समेत एक करोड़ की शराब पकड़ी, तस्कर गिरफ्तार

Police  टीम के साथ Arrested  तस्कर

सोनभद्र, 24 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के सोनभद्र जिले में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में Police ने राजस्थान निवासी एक तस्कर को Arrested किया है। वह ट्रक पर धान की भुसी में छिपाकर पंजाब से 680 पेटियों में रखी अंग्रेजी शराब Bihar ले जा रहा था। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग एक करोड़ रुपये हैं।

अपर Police अधीक्षक (एएसपी) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने सोमवार को बताया की एक दिन पहले Bihar राज्य के मद्य निषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो पटना से सूचना मिली कि, पंजाब राज्य से एक ट्रक जिस पर राजस्थान का नम्बर अंकित है। वह भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर Bihar जा रहा है। ट्रक अभी यूपी के जनपद सोनभद्र स्थित रेणुकूट से दुद्धी की ओर जा रहा है। इस सूचना पर दुद्धी कोतवाली फोर्स लेकर रेणुकूट दुद्धी मार्ग पर कादर के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। Police ने राजस्थान नम्बर के संदिग्ध ट्रक को रोककर तलाशी ली तो धान की भूंसी में छिपाकर रखी गई 680 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

एएसपी ने बताया कि 15120 बोतल में पैक लगभग 6085.44 लीटर शराब है, जिसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपये हैं। Police टीम ने इस मामले में राजस्थान निवासी बभूता राम को Arrested किया है। उसके पास से Police को एंड्रॉयड मोबाइल, नकद 10,200 रुपये व कूटरचित प्रपत्र बरामद किया है।

पुछताछ में Arrested अभियुक्त बभूता राम ने बताया कि पकड़ा गया ट्रक राजस्थान के रतलाम निवासी संजय सिंह देवड़ा का है। उन्होंने पंजाब से अवैध अंग्रेजी शराब लोड कराई थी। कोई शक न कर सके कि ट्रक में शराब है तो उसे पेटियों को धान की भूसी एवं लकड़ी के बुरादे लादे गए थे। ट्रक स्वामी ने उसे चावल की बिल्टी दस्तावेज भी उपलब्ध कराए गए थे, ताकि रास्ते में किसी भी जांच के दौरान इन्हें दिखाकर ट्रक को सामान्य मालवाहक बताकर निकल सके। उसने स्वीकारा कि बरामद शराब को Bihar राज्य में डिलिवरी करने जा रहा था। कुछ डिलीवरी स्थल की अंतिम जानकारी उसे फोन पर दी जानी थी।

एएसपी ने बताया कि दुद्धी कोतवाली Police ने आबकारी अधिनियम व अन्य धाराओं में Trial दर्ज कर Arrested आरोपित बभुता राम को जेल भेज दिया है। इस मामले में ट्रक मालिक संजय सिंह देवड़ा को भी आरोपित बनाया है।

(Crimes Of India) / पीयूष त्रिपाठी

Leave a Comment

Read Next