कांगड़ा में पकड़े गए चिट्टे के मामले में मुख्य सप्लायर पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार

चिट्टे के मामले में पकड़ा गया आरोपी।

धर्मशाला, 09 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जिला कांगड़ा Police द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते 3 अक्टूबर को चिट्टे के साथ पकड़े गए दो आरोपियों के बाद मामले के मुख्य सप्लायर को पंजाब के फिरोजपुर कैंट से Arrested किया है। जांच के दौरान टीम ने पुख्ता साक्ष्यों व तकनीकी विश्लेषण से पाया कि दोनो आरोपियों ने पंजाब के फिरोजपुर क्षेत्र से संम्बध रखने वाले एक व्यक्ति से उपोरक्त चिट्टा खरीदा था।

एसपी कांगड़ा अशोक रत्न ने बताया कि कांगड़ा Police की टीम ने आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद मुख्य सप्लायर को पकड़ने के लिए एक विशेष गुप्त टीम का गठन करके बाहरी राज्य भेजा गया था। टीम ने लगातार कई दिनों तक संदिग्ध व्यक्ति का पीछा करते हुए मुख्य आरोपी नितीन कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी हाउस नम्बर 25/26, फिरोजपुर कैंट को वीरवार को फिरोजपुर से Arrested कर लिया।

कांगड़ा Police ने बीते 3 अक्टूबर को दुर्गा माता मंदिर, पुराना कांगड़ा के समीप दबिश देकर दो युवकों नितिन राणा पुत्र चैन सिंह राणा निवासी द्रमनाला, डाकखाना दुलारा, तहसील सिहुन्ता, जिला चंबा तथा साहिल कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी अंसोली, डाकखाना मटौर, तहसील एवं जिला कांगड़ा को 19.17 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) सहित पकड़ने में सफलता हासिल की थी। दोनों आरोपियों के विरुद्ध Police थाना कांगड़ा में मामला दर्ज किया गया था।

एसपी ने कहा कि कांगड़ा Police निरन्तर नशा माफिया के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता नशे की जड़ों तक पंहुचकर उसके स्रोतों को समाप्त करना है।

(Crimes Of India) / सतेंद्र धलारिया

Related posts:

CRIMEsofindia.com/accused-of-habitual-theft-arrested-had-burgled-the-house-of-an-elderly-woman/"class="relpost-block-single" >

आदतन चोरी का आरोप‍ित Arrested , बुजुर्ग महिला के घर में की थी सेंधमारी

प्रयागराज: काली स्वांग के दौरान भीड़ के बीच हर्ष Firing करने वाला Arrested

बहरूपिये बाबा का झांसा हथकड़ी के साथ हुआ खत्म

Leave a Comment

Read Next