
उरई, 25 नवंबर (Crimes Of India) । कदौरा थाना क्षेत्र के पुराना बाजार में एक किराना दुकान पर मंगलवार को एक अज्ञात युवक ने दुकान में चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। युवक ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर सामान खरीदा और फिर मौके का फायदा उठाकर दुकान के गुल्लक से करीब 2 लाख रुपए निकालकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर Police ने युवक को धरपकड़ करके पूछताछ शुरू कर दी है।
बता दें कि घटना की शुरुआत तब हुई जब एक अज्ञात युवक ने आसाराम गुप्ता की किराना दुकान पर ग्राहक के रूप में पहुंचा। दुकान के मालिक आसाराम गुप्ता ने बताया कि युवक ने सामान की एक पर्ची दी और सामान पैक करने के लिए कहा। सामान तैयार करने के लिए दुकानदार जब अंदर की ओर गया, तब युवक के पास दुकान में अकेले रहने का मौका मिल गया। इसी दौरान, युवक ने दुकान में रखे गुल्लक (कैश बॉक्स) को देखा और फिर नजर बचाकर उसमें से करीब 2 लाख रुपए निकाल लिए। रुपए निकालने के बाद युवक वहां से बिना सामान लिए ही तेजी से फरार हो गया। जब दुकानदार सामान लेकर लौटा तो युवक को वहां न पाकर हैरान रह गया। उसने जब गुल्लक की जांच की तो उसमें से बड़ी रकम गायब पाई।
इस घटना के बाद दुकानदार आसाराम गुप्ता ने तुरंत कदौरा थाना पहुंचकर Police को सूचना दी। उन्होंने Police को बताया कि युवक ने जानबूझकर सामान की पर्ची देकर उन्हें व्यस्त रखा और चोरी का मौका ढूंढ़ा। Police ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता दिखाई। थाना प्रभारी प्रभात सिंह के नेतृत्व में एक Police टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। Police ने दुकान और आस-पास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज जब्त किया है। इन फुटेज की मदद से युवक की पहचान कर संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है ताकि चोरी की सही वजह और घटना के हर पहलू का पता चल सके।
—————
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

