मुनाफा कमाने के नाम पर फाइनेंस कंपनी ने 50 महिलाओं से की लाखाें की ठगी

फाइल फोटो

बांदा, 28 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बांदा जिले में अधिक मुनाफे का लालच देकर एक फाइनेंस कंपनी ने शहर कोतवाली क्षेत्र की 50 महिलाओं से लाखों रुपये की ठगी कर ली हैं। पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर Police ने गुरुवार देर रात कंपनी संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ Trial दर्ज कर लिया है।

शहर के अतर्रा चुंगी निवासी आरती मिश्रा ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह और अन्य 50 महिलाएं श्रीराम निधि फाइनेंस लिमिटेड के संचालक आकाश (पुत्र अमरेश, निवासी बांसगांव) तथा उसके साथियों मनोज और कासिम खान के संपर्क में आई थीं।

तीनों ने महिलाओं को बताया कि वे समूह चलाते हैं और कंपनी से जुड़ने पर 3,500 रुपये बतौर शुल्क जमा करने होंगे। बदले में हेल्थ बीमा, दुर्घटना बीमा और उसी दिन शाम तक महिलाओं के खाते में 70-70 हजार रुपये आने का झांसा दिया।

महिलाओं ने 22 नवंबर को प्रति व्यक्ति 3,500 रुपये जमा कर दिए। उन्हें यह भी बताया गया कि आगे दो साल तक हर माह 3,500 रुपये की किस्त जमा करनी होगी, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद भी किसी भी महिला के खाते में एक रुपये तक नहीं आया।

आरती मिश्रा के मुताबिक, आरोपित कंपनी संचालक और उसके दोनों साथी महिलाओं के घर-घर जाकर कंपनी की खूबियां बताते और भरोसा दिलाते थे कि उन्हें बड़ा लाभ होगा। लेकिन इसके बाद से तीनों के फोन नंबर बंद हैं और कंपनी का कोई पता नहीं चल रहा। धोखाधड़ी से परेशान महिलाओं ने जब पड़ताल की तो पता चला कि कंपनी संचालक और उसके दोनों कर्मचारी फरार हैं। इसके बाद सभी पीड़ित महिलाओं ने कंपनी के प्रबंधक आकाश, उसके साथियों मनोज व कासिम खान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए शहर कोतवाली में तहरीर दी।

कोतवाल बलराम सिंह ने शुक्रवार काे बताया कि तहरीर के आधार पर गुरुवार देर रात को तीनों आरोपिताें के खिलाफ ठगी समेत कई गंभीर मामलाें में Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————-

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Related posts:

CRIMEsofindia.com/newborn-found-in-critical-condition-from-sulabh-toilet/"class="relpost-block-single" >

सुलभ शौचालय से नवजात बरामद, हालत नाजुक

भतीजे ने कुल्हाड़ी से काटकर चाची की Murder , गांव में दहशत

ज्वाली में दो युवकों से 406 ग्राम चरस बरामद, Arrested

Leave a Comment

Read Next