
जोधपुर, 04 दिसम्बर (Crimes Of India) । शहर के भट्टी की बावड़ी कृष्ण विहार में रहने वाले एक युवक को शातिरों ने कंपनी में निवेश के नाम पर 16 लाख 35 हजार 540 रूपए की ठगी कर ली। उसे कंपनी की तरफ से हर पांच दिन में प्रोफिट का प्रलोभन दिया गया। उससे अगस्त से लेकर अक्टूबर तक के बीच में यह राशि हड़प की गई। आखिरकार दस लाख और मांगे मगर रूपए डालने से मना कर करने रकम को हड़प कर लिया। घटना को लेकर पीडि़त ने अब चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में रिपोर्ट दी है।
चौहाबो Police ने बताया कि भट्टी की बावड़ी कृष्ण विहार में रहने वाले सौरभ शर्मा पुत्र कन्हैयालाल शर्मा की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गत 22 जुलाई को उसके मोबाइल पर किसी अंजान शख्स का कॉल आया और खुद का नाम हेमंत होना बताया। उसने बताया कि उसकी कंपनी सोनी कॉइन है जोकि इंवेस्टमेंट किए जाने पर अच्छा मुनाफा देती है। कंपनी में पैसा लगाने पर हर पांच दिन में प्रोफिट दिया जाता है। इसके लिए उसके द्वारा मोबाइल पर एक एप डाउनलोड कराया गया। फिर यूपीआई नंबर दिए गए।
पीडि़त के अनुसार उसको बताया गया कि कंपनी में पांच टे्रडिंग पूर्ण करने पर यह प्रोफिट मिलेगा, मगर प्रोफिट का 25 प्रतिशत हिस्सा पहले कं पनी में भेजना पड़ेगा। पीडि़त सौरभ ने उनके कहने पर 1 अगस्त को पहली बार 28 हजार रूपए इंवेस्ट किए। उसे प्रोफिट मोबाइल पर नजर आता था। पांच दिन बाद प्रोफिट दिखाई देने पर कहा गया कि पांच टे्रडिंग पूर्ण करने पर उसके खाते में रूपए आ जाएंगे। इस तरह शातिर ने 4 अक्टूबर तक उससे खातों में 16 लाख 35 हजार 540 रूपए जमा करवा लिए। बाद में जब सौरभ ने रूपयों की मांग की तो कहा गया कि सर्वर डाउन चल रहा और फिर कहा कि कंपनी में उसको 100 अंक पूर्ण करने है और दो अंक कम है। सौ अंक पूर्ण के लिए उसे दस लाख रूपए जमा करवाने होंगे। तब उसे पूर्ण प्रोफिट कंपनी की तरफ से दिया जाएगा। सौरभ ने जब रूपए देने से इंकार किया तो उन्होंने एप को बंद कर दिया। इस प्रकार उससे अगस्त से अक्टूबर के बीच 13 बार में ट्रांजेक्शन के तौर पर उक्त रकम हड़प कर ली। पीडि़त ने यूपीआई, एनईएफटी एवं आरटीजीएस के माध्यम से रूपए भेजे थे।
(Crimes Of India) / सतीश

