अजमेर की दरगाह व कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना निकली झूठी

अजमेर की दरगाह व कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना निकली झूठी
अजमेर की दरगाह व कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना निकली झूठी
अजमेर की दरगाह व कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना निकली झूठी

अजमेर, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । दरगाह शरीफ और जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी भरी सूचना अंततः झूठी साबित हुई है, लेकिन प्रशासन और Police ने पूरे घटनाक्रम को गंभीरता से लेते हुए बड़े स्तर पर सुरक्षा और तलाशी अभियान चलाया। धमकी भरा यह ई-मेल प्रशासन की अधिकृत मेल आईडी पर प्राप्त हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि अजमेर के कलेक्टर कार्यालय और दरगाह गरीब नवाज में चार आरडीएक्स आईईडी लगाए गए हैं और “पुतिन के आते ही विस्फोट” होगा।

अतिरिक्त Police अधीक्षक दीपक शर्मा ने बताया कि ई-मेल मिलते ही Police , बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को तत्काल अलर्ट कर दिया गया। दरगाह क्षेत्र से लेकर कलेक्ट्रेट परिसर तक चप्पे-चप्पे की गहन तलाशी ली गई। हर संदिग्ध कोने की सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत जांच की गई, लेकिन कहीं भी कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

सुरक्षा कारणों के चलते कुछ समय के लिए दरगाह में जायरीनों का प्रवेश रोक दिया गया। मुख्य गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई और लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई। गौरतलब है कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर आने वाले दिनों में सालाना छह दिवसीय उर्स शुरू होने वाला है, जिसे लेकर पहले से ही Police और जिला प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में जुटा हुआ है।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी विशेष सतर्कता बरती गई। कर्मचारी, आगंतुक, पार्किंग और रिकॉर्ड रूम सहित पूरे परिसर की गहन जांच की गई। बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने संयुक्त रूप से कई घंटों तक तलाशी अभियान चलाया। ई-मेल आने के बाद शहर की दोनों प्रमुख जगहों पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया, जिससे अजमेर में हड़कंप की स्थिति बन गई।

अतिरिक्त Police अधीक्षक दीपक शर्मा ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच के बाद धमकी भरा ई-मेल झूठा निकला है, लेकिन सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। साइबर टीम अब ई-मेल भेजने वाले की आईडी, सर्वर और लोकेशन की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी अजमेर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिसे बाद में अफवाह करार दिया गया था।

—————

(Crimes Of India) / संतोष

Leave a Comment

Read Next