नाले में मृत मिला सूचना विभाग का कर्मचारी

प्रयागराज के जार्जटाउन थाने की फोटो

प्रयागराज, 19 नवंबर (Crimes Of India) । उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित जार्जटाउन थाना क्षेत्र में बुधवार को नाले में फतेहपुर जिले के सूचना विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

Police उपायुक्त नगर मनीष कुमार शाण्डिल्य ने बताया कि प्रयागराज जिले के नैनी कोतवाली क्षेत्र के दुर्गानगर महेवा निवासी सुधीर कुमार 56 वर्ष पुत्र मेवालाल फतेहपुर जिले में सूचना विभाग में कार्यरत थे। वह एक दिन पूर्व घर से निकले और वापस नहीं लौटे। देर होती देख परिवार के लोग खोजबीन करने लगे। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में न्यायाधीश वीएन खरे के आवास के समीप बुधवार को नाले में एक लावारिश शव पाया गया। सूचना पर पहुंची Police टीम ने शव को बाहर निकलवाया और उनके पास से मिली आईडी के आधार पर परिवार को खबर दी गई। खबर मिलते ही परिवार के लोग पहुंचे। Police ने परिवार से तहरीर लेकर मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए शव काे Post Mortem हाउस भेज दिया।

—————

(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

Leave a Comment

Read Next