बलिया में दरोगा—सिपाहियों की शराब तस्करों से दोस्ती ,चैट – वीडियो वायरल होने पर एसपी ने सस्पेंड कर दी पूरी पुलिस चौकी

नाव से शराब तस्करी का वीडियो का चित्र

रेवती थानाध्यक्ष की भी हाे रही जांच

बलिया, 19 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के बलिया जिले में चौकी इंचार्ज और शराब तस्करों के बीच व्हाट्सएप चैटिंग वायरल होते ही हड़कंप मच गया। एसपी ओमवीर सिंह ने रेवती थाने के अंतर्गत आने वाली गोपाल नगर Police चौकी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही रेवती थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच एएसपी (दक्षिणी) कृपाशंकर को सौंपी है।

स्टाफ

रेवती थाना के गोपाल नगर Police चौकी क्षेत्र से होते हुए Bihar की तरफ शराब की तस्करी की खबरें सुर्खियों में रहती हैं। अब बाकायदा तस्करी के जरिए शराब Bihar भेजने व पैसे लेनदेन की व्हाट्सएप चैटिंग पर बात होने के स्क्रीनशाट्स वायरल हो रहे हैं। चौकी इंचार्ज और तस्कर के व्हाट्सएप चैट वायरल होने से हडकंप मच गया। यह चैटिंग रेवती थाने के गोपाल नगर चौकी इंचार्ज शुभेन्द्र के व्हाट्सअप से हुई बताई जा रही है। शराब तस्करों से चौकी इंचार्ज की संलिप्तता का एडीजी ने संज्ञान लिया तो फिर Police महकमा सक्रिय हो गया।

एसपी ओमवीर सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम को गोपाल नगर चौकी से संबंधित चैटिंग और वीडियो के वायरल होने की जानकारी होते ही बैरिया के क्षेत्राधिकारी से जांच कराई गई। आज सुबह उन्होंने जो रिपोर्ट दिया है, उसमें चौकी इंचार्ज और अन्य Police कर्मियों की संलिप्तता प्रथम दृष्टया सही मिली। इसी रिपोर्ट के आधार पर चौकी इंचार्ज शुभेन्द्र सिंह और पूरी चौकी के कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। आगे भी जांच की जाएगी। वहीं इस पूरे मामले में रेवती थानाध्यक्ष की भूमिका की भी जांच की जाएगी। एसपी ने एएसपी कृपाशंकर को रेवती थानाध्यक्ष की भूमिका की जांच निर्देश दिए हैं।

—————

(Crimes Of India) / नीतू तिवारी

Leave a Comment

Read Next