कानपुर में 77 किलो गांजे के साथ अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार

Police  की गिरफ्त में शातिर गांजा तस्कर

कानपुर, 4 नवंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के कानपुर जिले की क्राइम ब्रांच Police ने एक अंतरजनपदीय शातिर गांजा तस्कर राजकुमार उर्फ बउवा को Arrested किया है। इसके पास से Police ने लगभग 77 किलो गांजा बरामद किया है। तस्कर के खिलाफ तमाम थानों में एनडीपीएस, जुआ, जालसाजी और एससी-एसटी एक्ट समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं।

Police उपायुक्त अपराध अतुल कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि मुखबिर से Police काे सूचना मिली कि काकादेव के शास्त्री नगर में रहने वाला राजकुमार उर्फ बउवा भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा है। स्थानीय Police और क्राइम ब्रांच में जाल बिछाते हुए उसे Arrested कर लिया। पकड़े गए आरोपित के पास से 77 किलो गांजा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख रुपये बताई जा रही है।————

(Crimes Of India) / रोहित कश्यप

Related posts:

CRIMEsofindia.com/accused-of-online-fraud-in-himachal-arrested-from-rajasthan/"class="relpost-block-single" >

हिमाचल में ऑनलाइन ठगी करने आरोपी राजस्थान से Arrested

जमीन बंटवारे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पांच Arrested

मुठभेड़ में कुंडल लूट का दूसरा आरोपित संभल निवासी मो. रफी Arrested

Leave a Comment

Read Next