
फिरोजाबाद, 5 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के फिरोजाबाद में थाना रामगढ़ Police टीम ने बृहस्पतिवार देर रात अंतर्जनपदीय चोर को मुठभेड़ में Arrested किया है। पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए Hospital भिजवाया है।
अपर Police अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि थाना रामगढ़ क्षेत्रान्तर्गत 18 नवम्बर की रात्रि दो घरों में चोरी हुई थी। जिनके सम्बन्ध में Trial दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी। विवेचना के दौरान अभियुक्तगण इंदल पुत्र दिवान सिंह, अजयपाल उर्फ अज्जू व विक्की का नाम प्रकाश में आया। Police टीम ने अभियुक्त विक्की को Arrested 4 दिसंबर बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया। जिसके कब्जे से चोरी का सामान आभूषण, आधार कार्ड, 1150 रुपए बरामद हुए। वही बृहस्पतिवार देर रात थाना प्रभारी रामगढ़ संजीव कुमार दुबे Police टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी सूचना मिली कि औद्योगिक क्षेत्र थाना रामगढ़ के जंगलों में दो अन्य चोर माल बटवारा के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना पर उन्होंने दबिश दी। दबिश के दौरान Police टीम को 02 संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिए जिनकी घेराबन्दी की तो उन्होंने Police टीम पर Firing कर दी। आत्मरक्षार्थ Police टीम की जवाबी कार्यवाही में एक संदिग्ध व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया तथा दूसरा संदिग्ध व्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल अभियुक्त की पहचान इंदल पुत्र दीवान सिंह निवासी रायभा थाना अछनेरा जनपद आगरा के रूप में हुई है। जिसके कब्जे से अवैध तमंचा 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, आभूषण, आधार कार्ड, मोबाइल फोन व चोरी के 1500 रुपए बरामद हुए है।
एएसपी ने बताया कि फरार अभियुक्त अजयपाल उर्फ अज्जू की तलाश की जा रही है। घायल अभियुक्त को Police अभिरक्षा में उपचार के लिए Hospital भिजवाया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(Crimes Of India) / कौशल राठौड़

