पुलिस मुठभेड़ में अंतरराज्यीय 3 शातिर बदमाश घायल, एक ने किया समर्पण

जानकारी देते हुए एसपी सिटी
घायल तीनों बदमाशों को उपचार को ले जाती Police

–सोने चांदी के आभूषण, नगदी, तमंचा-कारतूस व बाइक बरामद

झांसी, 01 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी में मंगलवार देर रात बड़ागांव थाना क्षेत्र में स्वाट और सर्वेलांस टीम की अंतरराज्यीय चोर गिरोह से मुठभेड़ हो गई। जिसमें तीन शातिर चोर Police की गोली लगने से घायल हो गए। इस गिरोह के साथ Police ने एक किशोर को भी Arrested कर उनके कब्जे से सोने चांदी के जेवरात, नकदी सहित तमंचे व कारतूस बरामद किए है।

घटना की सूचना पर एसपी सिटी श्रीमती प्रीति सिंह सहित फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बताया गया है कि एक माह पूर्व इन चोरों ने बड़ागांव से एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को बड़ागांव क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित बलराम के सूने घर से अज्ञात बदमाशों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ली थी। एसएसपी ने इस घटना को संज्ञान लेते हुए Police टीम को खुलासा करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन पर लगी स्वाट और सर्वेलेंस टीम शातिर चोर गिरोह की तलाश में लगी थी। तभी बड़ागांव के ग्राम टांकोरी में टीम का संदिग्धों से आमना सामना हो गया। टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो संदिग्धों ने Police टीम पर तमंचों से Firing कर दी। किसी प्रकार आत्मरक्षा में स्वाट टीम ने Firing की। जिसमें संदिग्धों में राजपाल, सोनू व दीपक समस्त निवासी ग्राम अतरसुआ जिला भिंड मध्य प्रदेश के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। वहीं इनके साथ एक किशोर को भी Police टीम ने दबोच लिया।

Police टीम ने इनके कब्जे से सोने-चांदी के लाखों की कीमत के जेवरात, पंद्रह हजार की नकदी, दो तमंचे, जिंदा व खोखा सहित दो बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन लोगों ने 31 अगस्त को रेलवे स्टेशन बलराम के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था और बरामद हुआ माल उन्हीं के घर से चोरी का है।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next