मुठभेड़ में अंतरराज्यीय एक बदमाश गिरफ्तार, पैर लगी गाेली

पकड़ा गया आरोपी

बांदा, 14 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बांदा जिले की मटौंध थाना Police और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर 24 घंटे के भीतर लूट की वारदात का खुलासा कर दिया है। Police ने मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश को Arrested कर लिया।

अपर Police अधीक्षक शिवराज ने बताया कि Arrested आरोपित की पहचान मध्य प्रदेश राज्य के मुड़ेहरा निवासी ब्रजेन्द्र उर्फ भाऊ के रूप में हुई हैं। उसके खिलाफ बांदा और महोबा जिलों में पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। मंगलवार को थाना मटौंध Police व एसओजी टीम गौरिहार रोड पर चमरहा गांव मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी।

इस दाैरान पता चला कि ब्रजेंद्र किसी वारदात काे अंजाम देने के इरादे से हरदाैनी बसहरी राेड स्थित चंद्रिका देवी मंदिर पर अवैध असलहा लेकर आ रहा है। Police ने घेराबंदी कर उसे आत्मसमर्पण करने काे कहा, ताे स्वयं को घिरता देख उसने Police टीम पर Firing शुरू कर दी। Police ने आत्मरक्षार्थ जवाबी Firing की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को Arrested कर इलाज के लिए जिला Hospital भेजा, जहां उसकी हालत सामान्य बताई है। उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस और लूटी हुई नकदी बरामद की है।

एएसपी ने बताया कि Police उसकी आपराधिक गतिविधियों और नेटवर्क की जांच में जुटी है, जबकि अन्य फरार साथियों की तलाश जारी है।

—————

(Crimes Of India) / अनिल सिंह

Leave a Comment

Read Next