बिहार के लखीसराय में आईटीबीपी जवान ने पिता की हत्या कर जान दी

पटना, 26 नवंबर (Crimes Of India) । Bihar के लखीसराय जिले के बड़हिया थाना अंतर्गत खुटहा पूर्वी पंचायत स्थित चेतन टोला में मंगलवार रात भारत तिब्बत सीमा Police (आईटीबीपी) के जवान विकास कुमार उर्फ नाटो कुमार (35 वर्ष) ने अपने पिता उदय शंकर सिंह (68 वर्ष) की गोली मारकर Murder कर दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर जान दे दी।

परिजन ने बताया कि विकास की Assembly चुनाव में छपरा में ड्यूटी लगी थी। इसके बाद वह छुट्टी पर घर आया हुआ था। मंगलवार को किसी बात को लेकर विकास और उसकी पत्नी के बीच विवाद होने लगा। पिता उदय शंकर सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे और विकास को रोकने लगे। इससे विकास भड़क उठा और उसने पिस्टल निकालकर अपने पिता पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां दाग दीं। पिता उदय शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पिता को मारने के बाद वह अपने छोटे भाई और पत्नी की ओर भी बढ़ा। दोनों किसी तरह जान बचाते हुए घर से बाहर आ गए । इसके बाद विकास ने खुद को भी गोली मारकर जान दे दी। बड़हिया थाना Police ने घर को सील कर जांच की। थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

—————

(Crimes Of India) / गोविंद चौधरी

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-body-of-a-gardener-working-in-a-private-school-was-found-hanging-on-the-roof-of-the-school-the-family-expressed-fear-of-murder/"class="relpost-block-single" >

निजी स्कूल में काम करने वाले माली का शव स्कूल की छत पर फंदे से लटका मिला, परिजनों ने जताई Murder की आ...

शिमला में धार्मिक सभा के बर्तन और सामान उड़ा ले गए चोर, मामला दर्ज

भारी मात्रा में प्रतिबंधित पटाखे जब्त, एक Arrested

Leave a Comment

Read Next