जाैनपुर : चार करोड़ की एमडीएमए तस्करी के आरोप में चार गिरफ्तार

चार करोड़ की एमडीएमए तस्करी के आरोप में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने चार लोगों को Arrested  आरोपी

जौनपुर, 3 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के जौनपुर जिले की बदलापुर कोतवाली Police और बाराबंकी की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एमडीएमए तस्करी के आरोप में चार लोगों को Arrested किया है। उनके कब्जे से एक किलोग्राम 30 ग्राम एमडीएमए, पांच एंड्रॉयड मोबाइल फोन और दो Motorcycle ें बरामद की गई हैं।

अपर Police अधीक्षक (एएसपी) देहात आतिश कुमार सिंह ने शुक्रवार काे पत्रकाराें काे बताया कि टीम ने गुरुवार देर रात काे मिरशादपुर ओवरब्रिज सर्विस लेन पर चेकिंग के दौरान दो Motorcycle ों पर सवार चार युवकों को Arrested किया। तलाशी में उनके पास से बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ एमडीएमए बरामद हुआ, जिसे Police ने तत्काल जब्त कर लिया। Arrested आरोपिताें की पहचान गाजीपुर निवासी अमन सिंह, कौस्तुभ मणि दुबे, अभिषेक सिंह और जाैनपुर के चांदपुर निवासी रितेश यादव के रूप में हुई है। अभियुक्ताें के पास से बरामद एमडीएमए की बाजार में कीमत चार करोड़ रुपये है।

—————-

(Crimes Of India) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Leave a Comment

Read Next