पुलिस मुठभेड़ में फायरिंग का आरोपी जैस मोहम्मद गिरफ्तार

मौके पर बरामद तमंचा, कारतूस और Motorcycle  के साथ Police  टीम।
बहेड़ी Police  की मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद Arrested  आरोपी जैस मोहम्मद उर्फ बदला।

बरेली, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के बरेली में बहेड़ी थाना क्षेत्र के भौना फार्म गांव में शुक्रवार देर रात हुई Firing के मामले में Police ने शनिवार सुबह मुठभेड़ के बाद आरोपी को Arrested कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए Hospital भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे जैस मोहम्मद उर्फ बदला निवासी भौना फार्म ने आपसी कहासुनी के बाद गुरनाम सिंह पर तमंचे से गोली चला दी थी। गोली पेट के ऊपर के हिस्से में लगी थी। घायल गुरनाम को Hospital में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की तहरीर पर थाना बहेड़ी Police ने आरोपी के खिलाफ Trial दर्ज कर तलाश शुरू की। शनिवार सुबह करीब सवा छह बजे Police टीम जब चौकी सिरसा क्षेत्र में नौला फार्म के पास चेकिंग कर रही थी, तभी आरोपी Motorcycle से आता दिखा। Police को देखकर उसने Firing शुरू कर दी। जवाबी Firing में Police की गोली उसके पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया। Police ने मौके से एक तमंचा 315 बोर, दो खोखे, एक जिंदा कारतूस और Motorcycle बरामद की है।

एसएसपी बरेली अनुराग आर्य ने बताया कि “आरोपी पर Firing की घटना में Trial दर्ज था। Police ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उसे मुठभेड़ के दौरान Arrested किया है। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए टीमों को अलर्ट कर दिया गया है।”

(Crimes Of India) / देश दीपक गंगवार

Leave a Comment

Read Next