जल शक्ति विभाग की पाइपलाइन तोड़ी, कर्मचारियों को धमकाया, एफआईआर

Fir

शिमला, 08 नवंबर (Crimes Of India) । जिला शिमशा के चौपाल उपमंडल के कुपवी थाना क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की पाइपलाइन तोड़ने और कर्मचारियों को धमकाने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति पर आरोप है कि उसने गांव जुबली और फिंजारी में पानी की पाइपलाइन को तोड़ा और विभाग के कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी। मामले के अनुसा आरोपित ने इस घटना को 5 जुलाई 2025 को अंजाम दिया था। अब जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

सहायक अभियंता ने अपनी शिकायत में बताया कि कुपवी तहसील के फिंजारी गांव निवासी लच्छी राम ने जानबूझकर पानी की पाइपलाइन को तोड़ दिया और विभाग के कर्मचारियों को गंभीर परिणाम की धमकी दी। इस मामले में आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

Police के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि कुपवी Police थाना में आरोपित के खिलाफ Indian Judicial Code की धारा 326 (ए), 324 (4), 351 (2) और 03 सार्वजनिक संपत्ति (विनाश) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

—————

(Crimes Of India) / उज्जवल शर्मा

Leave a Comment

Read Next