जालौन : दाे किलो गांजा और 18 मोबाइल संग आराेपित गिरफ्तार

चोर

उरई, 04 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जालौन जिले की कोतवाली Police ने शनिवार को चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को Arrested किया है। उसके पास से चोरी के 18 मोबाइल फोन और लगभग दाे किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है।

कोतवाली प्रभारी ने बताया कि Arrested आरोपित की पहचान सुनील कुमार कंजे पुत्र राजेंद्र यादव निवासी मोहल्ला रावतान कस्बा व थाना जालौन के रूप में हुई है। आरोपित के पास से चोरी के 18 मोबाइल फोन और लगभग दाे किलोग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ है। आरोपित ने बताया कि वह कस्बा जालौन व आसपास के क्षेत्रों में मोबाइल चोरी करता था और चोरी के मोबाइल को कम दामों में बेच देता था। जब मोबाइल नहीं बिकते थे तो वह गांजे की पुड़िया बनाकर बेचकर इससे अपनी गुजर-बसर करता था।

सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने बताया कि आरोपित सुनील के खिलाफ NDPS ACT के तहत Trial दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

———-

(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

Leave a Comment

Read Next