
उरई, 2 दिसंबर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh की जालौन Police का देर रात “ऑपरेशन क्लीन” के तहत ताबड़तोड़ एक्शन देखने को मिला है। Police की Bihar के शातिर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो बदमाशों धर्मेंद्र कुमार और मोतीलाल के पैर में गोली लगी है। वही, 2 अन्य बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बाद में मुठभेड़ के दौरान उन दोनों को भी Arrested कर लिया गया। Police अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं, घायलों बदमाशों को इलाज के लिए जिला Hospital भर्ती कराया गया।
कोंच कोतवाली Police को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि Bihar से जुड़े एक शातिर गिरोह के 4 Criminal दो Motorcycle ों पर सवार होकर लूट की किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में इलाके में घूम रहे हैं। इस पर संयुक्त टीम ने इलाके में चेकिंग अभियान तेज कर दिया। इसी दौरान कोंच कोतवाली क्षेत्र के भेंड़-दिरावटी संपर्क मार्ग पर Police ने जब संदिग्ध Motorcycle ों को रुकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने Firing शुरू कर दी। Police ने जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में दो Criminal धर्मेंद्र और मोतीलाल को Arrested कर लिया गया, जो Bihar राज्य के बेगूसराय के रहने वाले थे।
पहली मुठभेड़ कोंच कोतवाली क्षेत्र के भैंड- दिरावटी मार्ग पर हुई थी, जहां एसओजी/ सर्विलांस व कोंच Police ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान Arrested कर लिया था। वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य दो साथी भाग निकले थे। फरार दो बदमाशों को पकड़ने के लिए Police अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने जिले भर में नाकाबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए थे। इसी दौरान देर रात कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई कि संदिग्ध बदमाश कोंच रोड की ओर से जालौन की तरफ तेजी से भाग रहे हैं।
सूचना मिलते ही जालौन कोतवाली और सिरसा कलार Police ने पावर हाउस के पास घेराबंदी की। कुछ देर बाद Motorcycle से आ रहे दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। Police को देखते ही बदमाशों ने बचने का प्रयास करते हुए कई राउंड Firing शुरू कर दी। इसके बाद Police ने आत्मरक्षा में जवाबी Firing की, जिसमें दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से गिर पड़े।घायल बदमाशों की पहचान सुनील शाह और रोशन कुमार के रूप मे हुई जो जिला बेगूसराय (Bihar ) के रहने वाले बताए गए हैं। ये बदमाशों Uttar Pradesh के कई जिलों में लूट व नकबजनी की वारदातों में वांछित चल रहे थे।
Police ने Arrested अपराधियों के कब्जे से भारी मात्रा में सामान बरामद किया है, जिसमें दो अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस, तीन खोखा, एक पल्सर Motorcycle , दो पिट्ठ बैग, जेवर साफ करने के उपकरण और केमिकल शामिल हैं। इसके अलावा टप्पेबाजी और छिनैती से प्राप्त सोने-चांदी के आभूषण, जिनमें दो अंगूठी, चार बिछुआ, दो जोड़ी बाला, एक मंगलसूत्र और एक मनचली शामिल हैं इसको भी बरामद किया गया हैं। बदमाशों का ये गिरोह शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को निशाना बनाकर आभूषण सफाई के बहाने लूटपाट की घटनाएँ करता था।
जालौन एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने कहा कि जिले में अपराधियों के लिए जगह नहीं है और Police उनकी धर-पकड़ अभियान को तेज गति से जारी रखेगी। Police टीम की सतर्कता व तत्परता से एक बड़े गिरोह के 4 सक्रिय अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिली है।
—————
(Crimes Of India) / विशाल कुमार वर्मा

