
कोरबा/जांजगीर-चांपा, 07 नवंबर (Crimes Of India) । जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में घर में घुसकर चोरी करने वाले दो आरोपितों को Police ने Arrested करने में सफलता हासिल की है। Police ने दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 331(4), 305(ए), 3(5) के तहत कार्रवाई करते हुए आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
घटना 5 नवंबर की रात करीब 1:45 बजे की है। देवांगन मोहल्ला निवासी सतीश कुमार देवांगन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि देर रात उनकी बेटी के चोर-चोर चिल्लाने की आवाज पर परिजन जागे। घर की ऊपरी मंजिल पर एक अज्ञात युवक सीढ़ियों से छत पर भागते हुए दिखाई दिया, जो तुरंत कूदकर फरार हो गया। उसके साथ बाहर खड़ा दूसरा युवक भी मौके से भाग गया। पीछा करने पर आसपास कोई दिखाई नहीं दिया।
घर लौटने पर पता चला कि पैंट में रखे 10,000 रुपये और पर्स में रखे 12,000 रुपये चोरी हो चुके हैं। घटना की रिपोर्ट पर Police ने अपराध क्रमांक 440/25 दर्ज कर विवेचना शुरू की।
जांच के दौरान Police ने घटना स्थल का निरीक्षण, गवाहों के बयान, सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर दो संदिग्धों—करण सिंह मरकाम और प्रदीप यादव—की पहचान की। पूछताछ में दोनों ने रात्रि में छत के रास्ते घर में घुसकर चोरी करने की बात स्वीकार की। चोरी की गई रकम में से शेष 3,000 रुपये Police ने बरामद कर लिए हैं। Police ने आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उन्हें विधिवत Arrested कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव, मुकेश यादव, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक दीपक कश्यप, ईश्वरी राठौर एवं थाना बलौदा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
(Crimes Of India) / हरीश तिवारी

