जांजगीर-चांपा : पामगढ़ पुलिस ने जुआ के दो मामलों में 9 जुआरियों को किया गिरफ्तार

Arrested  आरोपित

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 07 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Police अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में जुआ सट्टा पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु Police द्वारा लगातार कार्रवाई कर रही है । इसी क्रम में अतिरिक्त Police अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में थाना पामगढ़ Police द्वारा आज मंगलवार को पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम कोसीर में जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़ा गया।

पकड़े गए आरोपितों में मुकेश केशी (34 वर्ष ),नंदकुमार दिनकर (36 वर्ष) , प्रेम कुमार लहरे (31 वर्ष) , रोशन प्रसाद जांगडे (38 वर्ष)सभी निवासी निवासी कोसीर थाना पामगढ तथा मनोज कुमार बंजारे (38 वर्ष) निवासी डोंगाकोहरौद, प्रकाश बांधी ( 52 वर्ष) निवासी जेवरा थाना मुलमुला

, अजय कुमार लहरे (32 वर्ष) निवासी ढाबाडीह (कोसीर), अमित कुमार दिनकर (25 वर्ष) निवासी बोहारडीह थाना पचपेडी

और राजेश दिनकर (42 वर्ष )निवासी कोसीर थाना पामगढ शामिल हैं।

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर. राघवेन्द्र, श्याम सरोज ओग्रे, महेन्द्र राज, चंद्रशेखर कैवर्त, यशवंत पाटले, उमेश दिवाकर, लखेश्वर पाटले विश्वजीत आदिले एवं सैनिक अनिल दिनकर एवं थाना पामगढ स्टाफ का योगदान रहा।

(Crimes Of India) / हरीश तिवारी

Leave a Comment

Read Next