
जांजगीर-चांपा, 1 अक्टूबर (Crimes Of India News) । जांजगीर-चांपा Police ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सामूहिक अनाचार के आरोपिताें को 24 घंटे के भीतर Arrested कर लिया है। Police अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में गठित विशेष टीम ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपिताें की पहचान की और उन्हें Arrested किया।
Police से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 30 सितंबर 2025 को थाना चांपा में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, दिनांक 28-29 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 1:30 बजे से 2:00 बजे के बीच चांपा क्षेत्र में कुछ युवकों ने Motorcycle में बैठाकर उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर बारी -बारी से सामूहिक अनाचार किया एवं मौके से फरार हो गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपिताें के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
Police टीम ने सीसीटीवी फुटेज का गहन विश्लेषण कर आरोपिताें की पहचान की और उन्हें Arrested किया। आरोपिताें ने पूछताछ में अपराध करना स्वीकार किया और बताया कि वे एक सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौटते समय महिला को अकेला पाकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिए।
आरोपिताें में पदीप मनहर, निवासी घोघरा नाल चांपा, शिवम बंजारे निवासी घोघरानाला चाम्पा, कृष्णा खुटे, निवासी घोघरानाला चाम्पा, अनिल महिलांगे, सुरज टंडन चाम्पा, दीपेश कुमार कुर्रे, चाम्पा, शानू मीरझा शामिल है।
(Crimes Of India) / हरीश तिवारी
—————
(Crimes Of India) / हरीश तिवारी

