जींद : लिफ्ट दे वृद्ध महिला से जेवरात व नकदी छीनी

जुलाना थाना।

जींद, 6 नवंबर (Crimes Of India) । गांव जैजैवंती के निकट बाइक सवार दो युवकों ने एक वृद्ध महिला को लिफ्ट दे सोने के जेवरात तथा नगदी का छीन लिया। घटना की सूचना मिलने पर जुलाना थाना Police मौके पर पहुंची और आसपास क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया लेकिन बाइक सवारों का कोई सुराग नही लगा। Police ने वृद्ध महिला की शिकायत के आधार पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर लिया है। Police मामले की जांच कर रही है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए गांव खरकबूरा निवासी सूरजो (70) ने बताया कि वह अपने मायके गांव करसोला जा रही थी। गांव जैजैवंती के निकट अपने मायके के साधन का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक आए और करसोला मोड़ के लिए लिफ्ट दे दी। बाइक सवारों ने एकांत देख कर सूरजो देवी से सोने की कंठी, कानों की बाली, कोका तथा तीन हजार रुपये की नगदी को छीन लिया।

वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए। राहगीरों के सहयोग से सूरजो देवी ने घटना की Police तथा परिजनों को दी। बाद में Police ने बाइक सवारों के लिए सर्च अभियान भी चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। जुलाना थाना Police ने सूरजो देवी के भतीजे मनजीत की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवार युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुरूवार को जुलाना थाना के जांच अधिकारी लखविंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंच गई थी। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next