मीरजापुर: ज्लवैर्स की दुकान में लाखाें की चाेरी

आभूषण दुकान में चोरी के बाद बिखरा सामान।

मीरजापुर, 25 नवंबर (Crimes Of India) । ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव में सोमवार देर रात चोरों ने एक ज्लवैर्स की दुकान से आभुषण चोरी कर ले गए। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची Police ने घटनास्थल का जाएजा लिया और अज्ञात में चोरी का Trial दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

थाना प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि देवहट गांव में रहने वाले अतुल सोनी का घर व दुकान एक ही परिसीमन में है। सोमवार देर रात चोर दुकान के पीछे वाला ताला तोड़कर दुकान में घुसकर चांदी व सोने के आभूषण और नकदी पार कर दिए। मंगलवार सुबह दुकान का दरवाजा खुला और गायब जेवर को देखकर दुकानदार के होश उड़ गए। उसने चोरी की सूचना Police को दी। मौके पर पहुंचे एसआई शिवाकांत पांडेय, हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा ने घटनास्थल का मुआयना कर दुकान के बाहर-भीतर के फुटप्रिंट व सुराग जुटाए।

पीड़ित अतुल ने अपनी तहरीर में कहा कि चोरी में पांच चांदी की पायल, पुराने चांदी के सामान, सोने की एक अंगूठी, चांदी की अंगूठी बनाने का सामान तथा अन्य चांदी के आभूषण शामिल हैं। कुल मिलाकर चोरी का आकलन करीब एक लाख साठ हजार रुपये बताया गया है।

थाना प्रभारी ब्रह्मदीन पांडेय ने कहा कि घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सीसीटीवी फुटेज, पड़ोसियों के बयानों और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपितों की पहचान कर Arrested ी की जाएगी। इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है।

—————–

(Crimes Of India) / गिरजा शंकर मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/indecent-behavior-with-villager-in-mathaniya-outpost-incharge-line-present/"class="relpost-block-single" >

मथनिया में ग्रामीण के साथ अभद्र व्यवहार, चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

हरदोई: Police मुठभेड़ में एक आरोपित गोली लगने से घायल, दो Arrested

मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले तीन शातिर Criminal Arrested

Leave a Comment

Read Next