चंडीगढ़ के फाइव स्टार होटल में लाखों के गहने चोरी

चंडीगढ़, 08 नवंबर (Crimes Of India) । चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल में चोरी का मामला सामने आया है। चोर ने शादी समारोह में शामिल होकर लाखों रुपये के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। घटना शुक्रवार व शनिवार मध्य रात्रि की है।

चंडीगढ़ के होटल जेडब्ल्यू मैरियट में मोहाली निवासी डॉ. निखिल सेठी की बहन अचला सेठी की शादी थी। शादी में फेरों की रस्म होटल के बाहरी लॉन में स्थित मंडप में चल रही थी, तभी यह वारदात हुई। यहां से चोरी हुए बैग में लगभग 9 तोले का सोने का नेकलेस, दो सोने के झुमके, 35-35 ग्राम वजन के दो सोने के कंगन और एक अंगूठी शामिल है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और Police को सूचना दी गई।

डॉक्टर निखिल सेठी ने आरोप लगाया है कि यह चोरी होटल के सुरक्षा कर्मचारियों की लापरवाही और सिक्योरिटी सिस्टम में कमी के कारण हुई है। उन्होंने चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ-साथ होटल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है।

Police को सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति सूट-बूट में घूमता हुआ दिखा है। वह अपने साथी के साथ मोबाइल पर बात करते हुए कार्यक्रम से गायब हो गया। Police ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) शर्मा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/on-cyber-fraud-complaint-police-held-88-thousand-rupees-and-refunded-61-thousand-rupees/"class="relpost-block-single" >

Cyber Fraud : शिकायत पर Police ने 88 हजार कराए होल्ड, 61 हजार रिफं ड कराए

मुठभेड़ में एक गौ तस्कर Arrested , पैर में लगी गोली

गोली लगने से किशोर घायल

Leave a Comment

Read Next