महिला के बैग से 10 लाख रुपये के जेवरात पार

बेटी की डोली उठने से पहले पिता की उठी अर्थी

शादी में शामिल होने आई थी महिला

हमीरपुर, 25 नवम्बर (Crimes Of India) । Uttar Pradesh के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे के बांकी मार्ग में मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने आई महिला के बैग से टप्पेबाजों ने 10 लाख कीमत के सोने के जेवरात पार कर दिए। मंगलवार को पीड़िता ने Police को तहरीर सौंपी है।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के बुढ़वा गांव निवासी रबली सिंह ने अपने मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने सुमेरपुर कस्बे की बांकी मार्ग में आई थी। पीड़िता ने Police को सौंपी तहरीर में बताया कि वह बस स्टॉप में बस से उतरकर ई रिक्शा में सवार होकर बांकी मार्ग जा रही थी। ई रिक्शा में दो महिलाएं भी सवार हुईं और बीच रास्ते में उतर गई। घर जाकर देखा तो बैग से एक अदद सोने का हार, 8 सोने की अंगूठी, एक मंगलसूत्र, साेने एक अदद झुमकी गायब थी। चोरी हुए जेवरातों की कीमत करीब 10 लाख है। पीड़िता ने तहरीर सौंपकर खुलासे की मांग की है। सुमेरपुर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने मंगलवार को बताया कि कि मामले की जांच कराई जा रही है।

(Crimes Of India) / पंकज मिश्रा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/a-absconding-zubair-was-killed-in-an-encounter-in-the-murder-of-deepak-a-student-preparing-for-neet-in-gorakhpur/"class="relpost-block-single" >

गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक की Murder में फरार जुबैर मुठभेड़ में मारा गया

साइबर फ्रॉड के मामले में दो आरोपी राजस्थान से Arrested

भारी मात्रा में हेरोइन के साथ तस्कर Arrested

Leave a Comment

Read Next