कमीशन पर काम करने वाला एजेंट से लूटे 35 लाख रुपये के गहने

कमीशन पर काम करने वाला एजेंट से लूटे 35 लाख रुपए के गहने

जयपुर, 11 अक्टूबर (Crimes Of India News) । हरमाड़ा थाना इलाके में कमीशन पर काम करने वाला एजेंट से 35 लाख रुपये के गहने लूटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एजेंट सोने के पांच हारों को लेकर ग्राहक बने लुटेरों को दिखाने गया था। बदमाशों ने पीड़ित को बातों में फंसाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने घटना के बाद Police और मालिक को सूचना दी। जिसके बाद Police टीम मौके पर पहुंची और इलाके में नाकेबंदी लगा दी गई है। वहीं बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

Police उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरमाड़ा थाना इलाके में शनिवार की शाम को पीड़ित रितेश वर्मा निवासी हरमाड़ा ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि हरमाड़ा इलाके में वह ज्वेलरी लेकर गया था। जहां उसके साथ लूट की वारदात हुई। सूचना मिलने पर Police जाब्ता मौके पर पहुंचा और पीड़ित रितेश वर्मा से घटना को लेकर जानकारी ली, जिसके बाद पीड़ित द्वारा बताए गए घर की तलाशी ली और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की।

थानाधिकारी उदयसिंह यादव ने बताया कि पीड़ित रितेश वर्मा ने मामला दर्ज करवाया है कि पिछले कुछ दिनों से अमित जांगिड़ नाम का व्यक्ति उसे सोने के हार दिखाने के लिए बोल रहा था। जिस पर शनिवार को बाजार में अधिक काम नहीं होने के कारण वह सुबह ज्वेलर्स के यहां गया और पांच सोने के हार लेकर आरोपित द्वारा बताए गए पते बालाजी कॉलोनी में पहुंचा।

मौके पर अमित जांगिड़ मिला और वह उसे लेकर एक मकान में गया। जहां पर अमित और कुछ और लोग भी पहले से मौजूद थे। इन बदमाशों ने हार दिखाने के लिए कहा, जिसके बाद पीड़ित ने बैग में रखे हुए पांच हार निकाले और आरोपितों को दिखाना शुरू किया। इस दौरान आरोपित ने एक-एक हार की कीमत पूछी और पर्ची पर लिखना शुरू किया। कुछ देर में आरोपितों ने उससे कहा कि वह बैग छोड़कर यहां से चला जा। जिस पर पीड़ित ने उन्हें समझाया कि वह कमीशन पर काम करता है। लेकिन बदमाशों ने उसकी एक न सुनी और उसके साथ मारपीट करने लगे। जहां शोर—शराबा होने पर कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए। लोगों को एकत्रित होता देख कर सभी बदमाश मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और फिर इलाके में नाकेबंदी लगा दी गई है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

—————

(Crimes Of India)

Leave a Comment

Read Next