
प्रयागराज, 26 सितम्बर (Crimes Of India News) । जिले में स्थित फूलपुर थाने की Police टीम शुक्रवार को फर्जी चोरी का खुलासा करते हुए शिकायत करने वाली महिला एवं उसके प्रेमी को Arrested किया है। Police टीम ने शिकायत करने वाली महिला की निशानदेही पर जेवरात बरामद किया। इस मामले में Police टीम ने फर्जी सूचना देने के मामले में धारा की बढ़ोत्तरी करते हुए शिकायतकर्ता व उसके प्रेमी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
Police उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि फूलपुर थाना क्षेत्र के वीरकाजी गांव निवासी आफरीन फातमा पत्नी मो.शाहिद ने 22 सितम्बर को सूचना दिया कि 21 सितम्बर की रात उसके घर में दो अज्ञात चोर घुसे और उसके लाखों के जेवरात और 6 हजार रुपये चोरी कर ले गए। इस सूचना पर Police टीम ने Trial दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान Police को मुखबिर ने सूचना दिया कि वीरकाजी गांव की जिस महिला ने चोरी की सूचना दी थी, वह और उसका प्रेमी शहनवाज पुत्र अब्दुल हकीम निवासी उसमापुर वलीपुर थाना उतरांव ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है।
यह सूचना मिलते ही Police टीम ने जांच तेज कर दिया और महिला के प्रेमी तक पहुंची तो पूरा राज खुल गया। Police टीम ने चोरी हुए गहने भी बरामद कर लिये। पूछताछ के दौरान यह जानकारी मिली कि उसका प्रेमी पति के न रहने पर उसके घर चुपके से मिलने आता था। दोनों ने मिलकर यह योजना बनाई थी कि चोरी का Trial दर्ज करा देंगे और जेवरात को गलाकर उसका पैसा ले लिया जाएगा। इसके बाद कुछ समय बीतने के बाद, यहां से भागकर दूसरी शादी कर लेंगे।
Police टीम ने वादनी की निशानदेही पर एक जोड़ी पायल, 3 नाक की कील, 2 लाकेट, एक कान की बाली, एक चेन, एक मांगटीका, एक जोड़ी हाथफूल, एक नथिया फंसाने वाला झालर, बरामद किया। उक्त बरामदगी और अभियुक्त व वादिनी के बयान के आधार पर Trial उपरोक्त में धारा-248(ख)/61(2)(ख) भा.न्या.सं. की बढ़ोत्तरी व धारा-309(4) भा.न्या.सं. का लोप कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
—————
(Crimes Of India) / रामबहादुर पाल

