उड़ीसा से पंजाब जा रही 82 लाख रुपये कीमत के गांजे की खेप झांसी पुलिस ने पकड़ी

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी

चोकर के नीचे छुपाकर तस्करी को ले जा रहे थे गांजा,चिरगांव और स्वाट टीम को मिली सफलता

झांसी, 18 अक्टूबर (Crimes Of India News) । Uttar Pradesh के झांसी में मादक पदार्थ गांजा की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट और चिरगांव थाना Police की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी में जा रहे चोकर के नीचे दबे गांजे को भारी मात्रा में बरामद किया। बरामद किये गये गांजे की कीमत करीब 82 लाख रुपए बताई जा रही है।

शनिवार की शाम Police लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि चिरगांव थाना Police और स्वाट टीम मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान के तहत झांसी-कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बिना नंबर की डीसीएम गाड़ी को संदेह के आधार पर रोककर तलाशी ली गई तो उसके अंदर रखे गाय के चाेकर के नीचे अलग-अलग पैकेट बने रखे थे। तलाशी लेने पर उसके अंदर गांजा बरामद हुआ। टीम ने गाड़ी के अंदर से करीब दो क्विंटल 976 ग्राम, कीमत 82 लाख का गांजा बरामद किया। Police ने गाड़ी चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम पंजाब के लुधियाना ताजपुर निवासी इलियास खान बताया। उसने Police को बताया कि यह गांजे की खेप को वह उड़ीसा से पंजाब ले जा रहा था। Police ने इलियास के खिलाफ सुसंगत धाराओं में Trial दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

—————

(Crimes Of India) / महेश पटैरिया

Leave a Comment

Read Next