
जींद, 4 दिसंबर (Crimes Of India) । एवीटी स्टाफ जींद ने जमीन विवाद में सुपारी देकर गाड़ी से टक्कर मारकर Murder का षडय़ंत्र रचने के मुख्य आरोपित को Arrested किया है। Arrested आरोपित की पहचान गांव खरकड़ा निवासी जगतार के रूप में हुई है। आरोपित जगतार अपने साले की जमीन हडपना चाहता था। इसे लेकर उसने Murder करने का षडय़ंत्र रचा और इसके लिए 25 लाख की सुपारी भी दी थी। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है।
गुरूवार को पत्रकारों से बातचीत में एसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि गांव हटा निवासी प्रवीण उर्फ पिन्ना Police ने 29 नवंबर को अवैध असलहा सहित Arrested किया था। जिसने पूछताछ में सुपारी लेकर अन्य साथियों के साथ मिल कर गाड़ी द्वारा टक्कर मारकर गांव मलिकपुर निवासी विक्रम की Murder करने का प्रयास किया था। विक्रम पकड़े गए जगातर का साला है। जगतार अपने साले विक्रम की जमीन को हथियाना चाहता था। Police ने इसे लेकर 28 नवंबर को थाना सदर सफीदों में मामला दर्ज किया था।
मामले में कार्रवाई करते हुए एवीटी स्टाफ की टीम ने Murder के प्रयास के मुख्य आरोपित गांव खरकड़ा निवासी जगतार को Arrested किया। पकड़े गए आरोपित से Police ने पुछताछ के दौरान मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ कर जांच के दौरान पाया कि आरोपित का उद्देशय किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था। आरोपित जगतार की शादी गांव मलिकपुर में हुई है। मलिकपुर में उसके साले का लड़का विक्रम, उसके साले की लड़की व उसकी सास रहती है। उसकी पत्नी के नाम गांव मलिकपुर में जमीन है। जिसका बंटवारे के लिए काफी दिनों से उनका आपस में मनमुटाव चला हुआ है। जब वह मलिकपुर गया हुआ था तो उसके साले के लड़के विक्रम सिंह से कहासुनी हो गई।
जिस पर उसने विक्रम को मारने का प्लान बनाया। पकड़े गए आरोपित जगतार ने बताया कि योजना के अनुसार उसके साथियों ने विक्रम के पीछे गाडी लगा दी और फिर उसके एक साथी प्रवीण उर्फ पिन्ना ने Motorcycle का पीछा कर विक्रम को जान से मारने की नियत से गाड़ी की सीधी टक्कर विक्रम के Motorcycle में मार दी थी। Police टीम ने जांच के दौरान मामले की छानबीन करते हुए पकड़े गये मुख्य आरोपित जगतार सिंह वासी खरकड़ा को Arrested करके अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

