
जींद, 19 नवंबर (Crimes Of India) । नरवाना स्थित इंद्रा कालोनी में एक साल पहले हुई Murder के मामले में फरार चल रहे आरोपित को सीआईए स्टाफ नरवाना ने Arrested किया है। आरोपित इंदिरा कालोनी निवासी रिंकू Murder के बाद से फरार था और Police लगातार उसकी छापेमारी के लिए Arrested ी कर रही थी।
बुधवार को जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना के ईचांर्ज उप निरीक्षक सुखदेव सिंह ने बताया कि 29 सितंबर 2024 को इंद्रा कॉलोनी नरवाना में दो पक्षों में कहासुनी हो गई थी । जिसकी रंजिश रखते हुए आरोपित पक्ष के रवि, बच्ची, रिंकू, पौनी व गौरव सहित अन्य ने इको स्पोर्ट कार में सवार होकर दूसरे पक्ष के रोहित के ऊपर जान से मारने की नीयत से कार चढ़ा दी थी।
उपचार के दौरान रोहित की मौत हो गई थी। जिस पर Police ने Murder का मामला दर्ज किया था। सभी आरोपित रोहित की मौत के बाद फरार हो गए थे। एक साल बाद Police ने आरोपित रिंकू को Arrested किया है। Police की Arrested ी से बचने के लिए आरोपि रिंकू बिलासपुर, छत्तीसगढ़, नीलोखेड़ी व जींद एरिया में छिपता हुआ घूम रहा था। आरोपित रिंकू फुटबाल में अंडर 19 का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुका है। सीआईए टीम को सूचना मिली थी कि रिंकू नरवाना एरिया में अपने किसी परिचित के पास आने वाला है। जिस पर टीम ने उसे काबू कर लिया। आरोपित पर टोहाना, उकलाना, शहर थाना नरवाना, सदर थाना नरवाना में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

