जींद : बड़े भाई की हत्या करने वाले दोनों आरोपित छोटे भाई काबू

सदर थाना सफीदों

जींद, 21 नवंबर (Crimes Of India) । गांव सिंघाना में भाई की पीट-पीट कर Murder करने के दोनों छोटे आरोपित भाइयों को सदर थाना सफीदों Police ने Arrested किया है। Police दोनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

गांव सिंघाना निवासी सुकरमा देवी ने गत 17 नवंबर को Police को दी शिकायत में बताया था कि गत दस अक्टूबर को उसके पति पवन के साथ उसके देवर सतबीर तथा राजेश ने मारपीट की थी। जिसमें उसके पति को गंभीर चोटें आईं थीं। गत 26 अक्टूबर को पीजीआई में उसकी मौत हो गई। Post Mortem के दौरान परिजनों ने Police को बताया था कि मृतक पवन को चोटें बाइक से गिर कर लगी थीं। उस दौरान Police ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर शव परिजनों को सौंप दिया था।

मृतक की पत्नी ने बताया कि वह अपने पति से मिलने पीजीआई में गई थी तो पवन ने उसे बताया था कि सतबीर तथा राजेश ने उसके साथ मारपीट की थी। मारपीट के दौरान लगी चोटों के कारण उसके पति की मौत हुई है। सदर थाना सफीदों Police ने सुकरमा देवी की शिकायत पर सतबीर तथा राजेश के खिलाफ Murder का मामला दर्ज किया था। सदर थाना सफीदों Police ने कार्रवाई करते हुए आरोपित सतबीर तथा राजेश को Arrested कर लिया है। Police आरोपितों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को सदर थाना सफीदों प्रभारी राजेश ने बताया कि दोनों आरोपितों को Arrested कर लिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next