
जींद, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । पिल्लूखेड़ा थाना Police ने जन्मतिथि में फर्जीवाडा कर रोडवेज में चालक की नौकरी लेने वाले व्यक्ति के खिलाफ डायरेक्टर जनरल रोडवेज की शिकायत पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज किया है। Police मामले की जांच कर रही है।
रोडवेज के डायरेक्टर जनरल ने Police को दी शिकायत में बताया कि गांव मोहम्मदखेड़ा निवासी पवन ने हैवी लाइसेंस रोडवेज में चालक के लिए चयन हुआ था। जिसके दस्तावेजों में जन्मतिथि से संबंधित भिन्नता पाई गई। शैक्षणिक दस्तावेजों में पवन की उम्र 30 जून 1985 दर्ज थी। जबकि हैवी लाइसेंस में जन्मतिथि 20 नवंबर 1982 दर्शाई गई थी। जिस पर जांच कमेटी ने पवन की नियुक्ति को रद्द कर बर्खास्त कर दिया।
विभाग के फैसले के खिलाफ पवन ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। गत पांच अगस्त को हाईकोर्ट ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी पाने पर विभाग को चालक पवन के खिलाफ Police कार्रवाई के आदेश दिए। जिस पर गुरूवार को पिल्लूखेड़ा थाना Police ने रोडवेज के डायरेक्टर जनरल की शिकायत आरोपित चालक पवन के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

