जींद : गोली लगने से फिलिंग स्टेशन मालिक की मौत

मृतक दीपक का फाइल फोटो।

जींद, 26 नवंबर (Crimes Of India) । सफीदों स्थित वार्ड 12 में बुधवार सुबह गोली लगने से फिलिंग स्टेशन मालिक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना सफीदों Police मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। गोली मृतक के लाइसेंसी रिवाल्वर से चली है। शहर थाना सफीदों Police ने इत्तफाकिया कार्रवाई कर मृतक के शव का Post Mortem करा परिजनों को सौंप दिया है। Police मामले की जांच कर रही है।

सफीदों के वार्ड नंबर 12 निवासी 52 वर्षीय दीपक सफीदों में फिलिंग स्टेशन चला रहा था। बुधवार सुबह घर पर ही संदिग्ध हालात में गोली लगने से वह घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे गंभीर हालात में नागरिक Hospital सफीदों ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार मौके पर पहुंचे और घटना को गंभीरता से लते हुए एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। मृतक के बेटे दीपांशु ने Police को बताया कि उसकी पिता दीपक सुबह फिलिंग स्टेशन पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे। उनका लाइसेंसी रिवाल्वर भी उनके पास था। उसी दौरान उनका अचानक पांव फिसल गया और गिर गए। जिसके साथ उनके रिवाल्वर से गोली चल गई और उन्हें जा लगी। शहर थाना सफीदों Police ने मृतक के शव का Post Mortem करा परिजनों को साैंप दिया है। शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची थी। मृतक के बेटे ने गिरने के कारण चली गोली से उसके पिता की मौत होने के बारे में बताया है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next