जींद : कार रेंटल के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के पांच सदस्य काबू

Police  गिरफ्त में गिरोह के सदस्य।

जींद, 9 अक्टूबर (Crimes Of India News) । सिविल लाइन थाना Police ने कार रेंटल के नाम पर लोगों से 36 लाख रुपये ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को काबू किया है। Police ने आरोपितों की निशानदेही पर दो लग्जरी गाड़ी, 20 हजार रुपये, एक लेपटॉप, सीपीयू, कीबोर्ड, माउस, प्रिंटर, तीन मोबाइल फोन, जाली आरसी, आधार कार्ड, पेन कार्ड, स्टाम्प पेपर, बैंक चैक, ई स्टाम्प दस्तावेज, कई इलेक्ट्रॉनिक, डिजिटल साक्ष्य पेन ड्राइव, चैट प्रिंटआउट, स्क्रीनशॉट आदिको भी कब्जे में लिया है।

गुरूवार को जानकारी देते हुए सिविल लाइन Police प्रभारी पूजा ने बताया कि तीन सितंबर को जवाहर नगर निवासी संजय ने Police को दी शिकायत में बताया था कि वह रॉयल कार रेंटल के नाम से कार रेंटल का कार्य करता है।

उसकी पांच गाडिय़ों को हिसार निवासी पुनीत किराये पर लेकर चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर काम बताकर ले गया था। बाद में उन्होंने इन सभी गाडिय़ों को जाली दस्तावेज तैयार कर गिरवी रख कर तथा बेचकर 36 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में Police ने पुनीत समेत अन्य आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

इसके बाद Police ने कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक सचिन के नेतृत्व में आरोपी पुनीत को थाना सांपला जिला रोहतक से Arrested कर लिया। पूछताछ में उसने अपने अन्य साथियों के नाम बता दिए। जिस पर कार्रवाई करते हुए Police ने हिसार, भिवानी, रोहतक और चंडीगढ़ में छापेमारी कर हिसार निवासी तनिष्क, धर्मेंद्र उर्फ सूखा, भिवानी निवासी सतीश कुमार उर्फ सुंदर, सरोज उर्फ सुमन तरड़ को काबू कर लिया।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next