जींद : पांच वर्षीय लड़की को चाकू मारकर किया घायल

जानकारी देते हुए घायल बच्ची के परिजन।

जींद, 20 नवंबर (Crimes Of India) । नरवाना स्थित प्रीतमवाला बाग हरीनगर में बुधवार रात को पांच वर्षीय बच्ची पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। घायल बच्ची को उपचार के लिए नागरिक Hospital नरवाना में भर्ती करवाया गया है। जहां चिकित्सकां ने उसकी हालत गंभीर देख अग्रोहा Medical College रेफर कर दिया।

जिसने बच्ची पर चाकू से वार किया है, वो भी नाबालिग है। Police मामले की जांच कर रही है। नरवाना के प्रीतम बाग की रहने वाली पांच वर्षीय बच्ची बुधवार रात को घर के बाहर गली में खेल रही थी। उसी दौरान कालोनी का ही 16 वर्षीय युवक आया और चाकू से हमला कर दिया। बचाव में शोर मचाए जाने पर परिजन मौके पर पहुंचे और आरोपित को काबू कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

घायल बच्ची के पिता बृजेश ने बताया कि वो गांव ढाकल के रहने वाले हैं और 20 दिन पहले ही कालोनी में नया मकान लिया है। वो कमरे में पूजा कर रहे थे जबकि बच्ची की मां मशीन में कपड़े धो रही थी,तभी उनका बेटा भागता हुआ ऊपर आया कि उसकी बहन को किसी ने पकड़ लिया है चाकू से हमला कर रहा है। बच्ची को बचाने के लिए मां चीखते हुए नीचे आई तो युवक ने उसे भी पकड़ लिया और उसे भी लात व घूसे मारे।

घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना Police को दी। उनकी किसी के साथ कोई रंजिश भी नही है और वो कालोनी में किसी को ज्यादा जानते भी नही हैं। हुडा चौकी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर Police मौके पर पहुंची थी। मामला दर्ज कर लिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/shimla-rape-for-two-years-on-the-pretext-of-marriage-fir/"class="relpost-block-single" >

शिमला : शादी का झांसा देकर दो वर्ष तक किया Rape , एफआईआर

विवाह से पूर्व महिला पत्रकार ने की आत्मMurder

नाबालिग से Rape , आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next