जींद : वृद्ध महिला को कार में लिफ्ट देकर सोने के कगंन निकाले

शहर थाना।

जींद, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । रुपया चौक पर रविवार को कार सवारों ने एक वृद्ध महिला को सत्संग भवन के लिए लिफ्ट दे सोने के दो कंगन निकाल लिए। बाद में कार सवार महिला को कैथल रोड पर छोड़ कर फरार हो गए। Police मामले की जांच कर रही है।

तेलियान मोहल्ला निवासी सुदेश (72) रविवार को रुपया चौक पर राधा स्वामी सत्संग भवन में जाने के लिए खड़ी हुई थी। उसी दौरान उसके पास कार आकर थमी। जिसमें चालक के अलावा दो महिला सवार थी। महिला ने सत्संग भवन जाने की बात कह कर सुदेश को कार में अपने बीच में बैठा लिया। जिसके बाद आरोपित कार को कैथल रोड पर ले गए।

राजा वाली सड़क पार करते ही एक महिला ने उल्टी लगने की बात कहते हुए गाड़ी रोकने को कहा। गाड़ी के ब्रेक लगते ही महिला सुदेश गोद में गिर गई। उसी दौरान महिला ने सुदेश के दोनों हाथों से सोन के कंगन निकाल लिए। जिसके बाद सुदेश को वहीं उतार कर कार से फरार हो गए। जिसके जाने के बाद सुदेश को अपने कंगन गायब होने का पता चला। राहगीरों के सहयोग से उसने सूचना परिजनों तथा Police को दी। बाद में Police ने कार सवारों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान भी चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नही लगा। रविवार को जानकारी देते हुए शहर थाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि Police मामले की जांच कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/murder-of-mailanas-wife-and-two-daughters-in-baghpat/"class="relpost-block-single" >

बागपत में माैलाना की दाे बेटियाें सहित पत्नी की Murder

फर्जी निकली सोशल मीडिया में वायरल हुई ड्रोन से संबंधित खबर

कोरबा: कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की Murder , आरोपित Arrested

Leave a Comment

Read Next