जींद : ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करवा हड़पे 22.54 लाख

साइबर थाना।

जींद, 27 सितंबर (Crimes Of India News) । साइबर थाना Police ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिखा एक व्यक्ति से 22.54 लाख रुपये ठगने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न Indian Judicial Code के तहत मामला दर्ज किया है।

शनिवार को सैक्टर 11 निवासी राजकुमार ने बताया कि उसने मामले की शिकायत Police को दी है। शिकायत में बताया कि उसके व्हाट्सअप पर लिंक आया हुआ था। जब उसने क्लिक किया तो वह एक गु्रप से जुड़ गया। जिसमें ऑनलाइन निवेश करने पर अच्छा मुनाफा बताया जा रहा था। जिसके बाद उसने निवेश करना शुरू कर दिया। आरोपितों ने उसकी आईडी बनाई। निवेश के दौरान उसका मुनाफा भी अच्छा दिखाया जाता रहा। दो सितंबर तक उसने 22 लाख 54 हजार 447 रुपये का निवेश किया। उसने बीच में राशि निकलवाने की कोशिश भी की। आरोपित कोई न कोई बहाना बना कर उससे रुपये लगवाते रहे।

राशि निकलवाने के बजाय उसे और निवेश के दबाव डाला जाता रहा। जिस पर उसे ठगी के बारे में अहसास हुआ। साइबर थाना Police ने राजकुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। Police प्रवक्ता राजेशन ने कहा कि साइबर अपराधों को लेकर Police द्वारा लगातार अभियान चलाया हुआ है। आमजन भी साइबर ठगों के प्रति सचेत रहे और अपनी निजी जानकारी किसी से भी सांझा नही करें।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next