
जींद, 7 नवंबर (Crimes Of India) । आईटीआई अध्यापक की जमीनी रंजिश के चलते योजना के तहत लाठी व डंडों से पीट कर Murder कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना Police मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। उचाना थाना Police ने मृतक के बेटे की शिकायत पर दो युवकों को नामजद कर तीन-चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव खरकभूरा निवासी अभिषेक ने शुक्रवार को उचाना थाना Police को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता ओमप्रकाश शामली (Uttar Pradesh) स्थित आईटीआई में अध्यापक लगे हुए थे। ओमप्रकाश दो दिन पहले छुट्टी पर गांव में आए हुए थे। गुरूवार को देर शाम को उसके पिता अपने Motorcycle पर तरखा रोड पर खेत में काम करने गए थे। रात को सूचना मिली कि तरखा से खरकभूरा रोड पर रेस्टोरेंट के पास सड़क पर उसके पिता ओमप्रकाश मृत अवस्था में पड़े हुए हैं। जिस पर वह मौके पर पहुंचे तो उसके पिता के सिर, नाक, आंख व चेहरे पर चोटें लगी हुई थीं व पास में Motorcycle व हेलमेट पड़ा हुआ था।
आसपास पता करने पर पता चला कि उसके पिता के साथ गांव खरकभूरा निवासी अजय व वजीर तथा तीन-चार अन्य ने मारपीट की और फिर योजना के तहत लाठी व डंडों से पीट कर Murder कर सड़क पर फैंक कर चले गए। अभिषेक ने बताया कि उनके परिवार का अजय व वजीर से जमीनी विवाद चला हुआ है। इसी विवाद के चलते उसके पिता की Murder की गई है। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना Police मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। Police ने अभिषेक की शिकायत पर अजय, सुनील व तीन-चार अज्ञात के खिलाफ Murder का मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

