जींद : भट्ठा मुनीम ने फांसी लगा की आत्महत्या

मौके पर पहुंचकर जांच करते हुए Police ।

जींद, 3 दिसंबर (Crimes Of India) । जुलाना क्षेत्र के ब्राहमणवास गांव के पास खेतों में बुधवार को एक व्यक्ति ने पेड़ से फंदा लगा कर आत्मMurder कर ली। घटना की सूचना पाकर जुलाना Police मौके पर पहुंची। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए जींद के सामान्य Hospital में भिजवाया।

लजवाना कलां गांव निवासी सुशील के भाई दीपक ने Police को दी शिकायत में बताया कि सुशील भारत भट्ठे पर मुनीम का काम करता था। सुशील का संपर्क यूपी के जमादार यूनिस से हुआ।

सुशील ने टीएस भठ्ठे के मालिक से लेबर को लेकर बात की और ठेकेदार ने यूनिस को नौ लाख एडवांस में पेमेंट दे दी। पेमेंट देने के बाद लेबर आ भी गई लेकिन 25 दिन काम करने के बाद तीन दिन पहले लेबर फरार हो गई। भठ्ठा ठेकेदार मुनीम से पैसे की मांग कर रहा था जिसके दबाव के चलते सुशील ने आत्मMurder कर ली।

Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए जींद के सामान्य Hospital में भिजवाया। Police मामले की जांच में जुटी हुई है। Police ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर भठ्ठे के ठेकेदार जितेंद्र नांदल के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जुलाना थाना प्रभारी विक्रम ने बताया कि Police को सूचना मिली थी कि ब्राह्मणवास गांव के पास एक व्यक्ति खेतों में फांसी लगाकर आत्मMurder कर ली है। सूचना मिलते ही Police मौके पर पहुंच गई थी। Police ने शव को कब्जे में लेकर Post Mortem के लिए जींद के सामान्य Hospital में भिजवाया। Police ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर आरोपी ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Leave a Comment

Read Next