जींद : दूसरे को फंसाने के लिए खुद को मारी गोली, गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 15 नवंबर (Crimes Of India) । गांव बीबीपुर में गत नौ जून को हुई Firing मे घायल युवक ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए खुद को गोली मार थी। Police ने जब जांच की तो मामले की सभी परतें खुलती चली गई। जिस पर सदर थाना Police ने खुद पर फायर करने के आरोपित को Arrested कर अदालत से दो दिन के रिमांड पर लिया है। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है।

गांव घिमाना निवासी सुरेंद्र ने गत नौ जून को Police मे दी शिकायत में बताया कि था कि उसकी गांव बीबीपुर के कुछ युवकों के साथ शराब ठेके को लेकर रजिंश चली आ रही है। उसी रंजिश के चलते दूसरे पक्ष ने उस पर फायर कर दिया। जिसमें वह गोली लगने से घायल हो गया। Police ने सुरेंद्र की शिकायत पर कुछ युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। Police जांच में सामने आया कि आरोपित ने गांव बीबीपुर में एक मकान पर Firing की थी। दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए खुद को गोली मार कर घायल किया।

सदर थाना Police ने आरोपित सुरेंद्र के खिलाफ शस्त्र अधिनियम, गुमराह करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर Arrested कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को दो दिन के रिमांड पर Police को साैंप दिया। शनिवार को सदर थाना की जांच अधिकारी राजेश ने बताया कि आरोपित ने आरोपों से बचने के लिए खुद का गोली मार कर घायल किया था। आरोपित को Arrested कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next