जींद : ऑपरेशन ट्रैकडाउन हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

Police  गिरफ्त में दोनों नशा तस्कर।

जींद, 17 नवंबर (Crimes Of India) । जिलेभर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन अभियान के तहत Police चौकी धमतान साहिब की टीम ने पंजाब से संचालित हो रहे हैरोइन तस्करी नेटवर्क के दो युवकों को Arrested किया है। Police ने दोनों के कब्जे से 11 ग्राम हैरोइन भी बरामद की है। Police दोनों आरोपितों से नशा तस्करी के बारे में पूछताछ कर रही है।

चौकी धमतान साहिब के इंचार्ज उप निरीक्षक राजेश कुमार ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत Police कर्मी धमतान साहिब में गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि पटियाला निवासी राजवंत व सुखचैन सिंह हैरोइन का अवैध व्यापार करते हैं और Motorcycle पर रसीदां से गुलाड़ी रोड होते हुए आ रहे हैं।

सूचना के आधार पर Police ने नाकाबंदी कर संदिग्ध Motorcycle सवारों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने अपनी Motorcycle को भगाने का प्रयास किया। जिस पर Police ने पीछा कर दोनों को काबू कर लिया। नियमानुसार तलाशी लेने पर दोनों आरोपितों से कुल 11 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) बरामद हुआ। Police ने दोनों के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। Police दोनों से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

Leave a Comment

Read Next