
जींद, 15 नवंबर (Crimes Of India) । लगभग अढाई साल से नशा तस्करी के मामले में फरार चल रहे अफीम तस्कर को सीआईंए स्टाफ सफीदों ने Arrested किया है। Arrested किए गए नशा तस्कर को Police ने अदालत में पेश किया। जहां से Police की अपील पर अदालत ने नशा तस्कर आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर Police को सौंप दिया है। Police आरोपित से नशा नेटवर्क के बारे में पूछताछ करेगी।
17 मार्च 2023 को शहर थाना सफीदों Police ने राजस्थान निवासी दलीप को दो किलो 15 ग्राम अफीम के साथ Arrested किया था। Police जांच में गांव जामुनिया राजस्थान निवासी शंकर का नाम भी सामने आया था। जो मामला दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। सूचना के आधार पर सीआईए सफीदों ने कार्रवाई करते हुए शंकर को Arrested कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को पांच दिन के रिमांड पर Police को साैंप दिया। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है। सफीदो के डीएसपी गौरव शर्मा ने बताया कि Police द्वारा अवैध गतिविधियों के खिलाफ ऑपरेशन ट्रैकडाउन चलाया जा रहा है। इसी के तहत कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ सफीदों की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी में फरार आरोपित को काबू करने में सफलता हासिल की है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

