जींद : पुलिस ने छापेमारी कर दो दुकानों से 184 किलो बम व पटाखे बरामद

Police  गिरफ्त में आरोपित।

जींद, 19 अक्टूबर (Crimes Of India News) । शहर में अलग-अलग दो स्थानों पर जिला Police ने छापेमारी कर 184 किलोग्राम बम व पटाखे बरामद किए हैं। संबंधित थाना Police ने आरोपित दुकानदारों के खिलाफ मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना Police को सूचना मिली थी कि गोहाना रोड पर जनरल स्टोर पर बम, पटाखे बेचे जा रहे हैं।

सूचना के आधार Police ने जनरल स्टोर पर छापेमारी की तो वहां पर बम, पटाखों के कार्टून भरे मिले। जिनका वजन 145.60 ग्राम पाया गया। Police पूछताछ में दुकानदार की पहचान गांव बराह निवासी रवि के रूप में हुई। वहीं डिटेक्टिव स्टाफ ने सब्जी मंडी में दुकान पर छापेमारी कर 39 किलोग्राम बम, पटाखे बरामद किए हैं। Police पूछताछ में पकड़े गए दुकानदार की पहचान मनोज के रूप में हुई। रविवार को संबंधित थाना Police ने शिकायत के आधार पर दोनों दुकानदारों के खिलाफ एक्सपलोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Police अधीक्षक कुलदीप सिंह ने कहा कि दवाली त्यौहार पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिला में ग्रीन पटाखों (हरित पटाखे) को छोड़ कर सभी प्रकार के पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण, ऑनलाइन बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है। यह निर्णय जनस्वास्थ्य, पर्यावरण सुरक्षा और सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप लिया गया है। ग्रीन दिवाली, स्वच्छ दिवाली मनाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। क्योंकि बढ़ता वायु प्रदूषण बच्चों, बुजुर्गों और श्वसन या हृदय रोग से पीडि़त व्यक्तियों के लिए गंभीर स्वास्थ्य जोखिम उत्पन्न करता है।

—————

(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

Related posts:

CRIMEsofindia.com/the-accused-who-did-indecent-acts-with-a-woman/"class="relpost-block-single" >

महिला से अशोभनीय हरकत करने वाला आरोपि‍त Arrested , आरोपि‍त पहुंचा जेल

आशनाई के चक्कर मे विवाहिता को आत्मMurder के लिए उकसाने पर पति समेत तीन पर केस दर्ज

मादक पदार्थ तस्कर ने चाकू घोंप की युवक की Murder

Leave a Comment

Read Next