
जींद, 17 अक्टूबर (Crimes Of India News) । त्यौहारों के मध्यनजर अवैध गतिविधियों पर Police द्वारा लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अपराध शाखा ने बड़ी मात्रा में अवैध बम पटाखे और विस्फोटक सामग्री बरामद की है। कार्रवाई में दुकान व गोदाम दोनों स्थानों से कुल 539.67 किलो (107.6 किलो व 432.07 किलो) फायरवक्र्स विस्फोटक सामग्री जब्त की गई तथा मौके पर आरोपित को काबू किया गया है ।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए सीआईए जींद के इंचार्ज मनीष कुमार ने बताया कि उनकी टीम रेलवे स्टेशन उचाना के निकट गश्त पर थी। तभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति श्री श्याम लड्डू गोपाल के नजदीक गीता स्कूल उचाना मंडी स्थित खिलौने के गोदाम पर अवैध बम पटाखे सामग्री बेचने का काम करता है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई की गई और बताए गए स्थान पर सर्च अभियान चलाया तो कई गत्ते व प्लास्टिक कट्टों में बम व पटाखे, विस्फोटक सामग्री पाई गई। दुकान से प्रारंभिक तौर पर 107.6 किलोग्राम तथा गोदाम से अतिरिक्त 432.07 किलोग्राम सहित कुल 539.67 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री पाई गई। अवैध विस्फोटक सामग्री को नियमानुसार कब्ज में ले आरोपित उचाना निवासी कृष्ण कुमार को Arrested कर लिया।
एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध विस्फोटक सामग्री की तस्करी व बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। यदि किसी नागरिक के पास ऐसी किसी गतिविधि के संबंध में सूचना है तो वे नजदीकी थाना व Police कंट्रोल रूम को तुरंत सूचित करें।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

