
जींद, 7 नवंबर (Crimes Of India) । दूसरों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलने की बात कह झूठा मुकद्दमा दर्ज करवा लिया। जब Police ने जांच की तो मामला भैंसों के लेने-देन का निकला। गोली लगने की का मुकद्मा झूठा पाए जाने पर अलेवा थाना Police ने शिकायतकर्ता को ही Arrested कर अदालत से तीन दिन के रिमांड पर लिया है। Police आरोपित से पूछताछ कर रही है।
शुक्रवार को जानकारी देते हुए अलेवा थाना प्रभारी उप निरीक्षक आत्माराम ने बताया कि गत एक अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि चाणक्य ग्लोबल स्कूल के पास एक व्यक्ति को गोली लगी है। सूचना मिलते ही Police टीम मौके पर पहुंची थी और स्थिति का जायजा लिया था। Police ने मौके से साक्ष्यों को जुटाया था। घायल की पहचान बाहरी करनाल निवासी रिंकू के रूप में हुई थी। रिंकू की शिकायत पर Police ने दो लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
मामला भैंसों के लेन-देन का बताया था। Police ने जब चिकित्सक रिपोर्ट का अध्ययन किया तो सामने आया कि निशान गोली के न होकर तेजधार के हथियार के हैं। जिसके चलते मामला संदिग्ध हो गया। Police ने जब रिंकू से कडाई से पूछताछ की उसने खुद पर हमले के रहस्य को उजागर कर दिया। Police ने रिंकू के खिलाफ Police को गुमराह करने, शस्त्र अधिनियम समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे Arrested कर अदालत में पेश किया। जहां से अदालत ने आरोपित को तीन दिन के रिमांड पर Police को सौंप दिया है। आरोपित पर पहले भी करनाल मे अपराधिक मामले दर्ज है।
—————
(Crimes Of India) / विजेंद्र मराठा

